बीत गए कई साल ओ मैया बातों बातों में

बीत गए कई साल ओ मैया बातो बातों में
करदो बेड़ा पार मेरा इस बार नवरात्रों में

भोली मां प्यारी मां
भोली मां प्यारी मां

वो किस्मत वाला है जिसने कीर्तन तेरा गया
मैंने सुना है उसपे करदे तू आंचल की छाया

बाल न बांका हो उसका गम की बरसातो में
बीत गए कई साल ओ मैया बातो बातों में
करदो बेड़ा पार मेरा इस बार नवरात्रों में

जी ये मेरा चाहे हर पल भेंटे तेरी गाऊ
भेंट तेरी गा गा के मैया भेंट तेरी हो जाऊ

गूंजे जय जयकार मैया ओ मेरी सांसों में
करदे बेड़ा पार मेरा इस बार नवरात्रों में


बीते हर इक रात मेरी तेरे जगरात्रो में
करदो बेड़ा पार मेरा इस बार नवरात्रों में

बहुत दिया है तुमने मैया और नहीं कुछ चाहु
जब भी पलके बंद करू मैं दर्शन तेरा पाऊं
गूंजे जय जयकार मैया ओ मेरी सांसों में

करदो बेड़ा पार मेरा इस बार नवरात्रों में

दर्शन दो मैया मुझे इस बार नवरात्रों में
download bhajan lyrics (198 downloads)