तू ही दुर्गा तू ही भवानी

तू ही दुर्गा तू ही भवानी,
तू जननी तू जग कल्याणी,

तू ही सबके कष्ट निवारे,
तू ऐसी वरदानी,
जय जय शेरावाली माँ जय जय लाटा वाली माँ,
तू ही दुर्गा तू ही भवानी.....

तू बिगड़ी तकदीर बनाये भुजते दीप जलाये,
तू पतझड में फूल खिलाये,
बिशडे मीत मिलाये,
तेरी महिमा हर कोई जाने,
क्या मूरख क्या ज्ञानी,
जय जय शेरावाली माँ जय जय लाटा वाली माँ,
तू ही दुर्गा तू ही भवानी.....

तेरी भक्ति तेरी शक्ति तेरे प्यार का प्याला,
तेरी पूजा आरती तेरी तेरे नाम की माला,
साँझ सकारे द्वार तिहारे बोले ये हर प्राणी,
जय जय शेरावाली माँ जय जय लाटा वाली माँ,
तू ही दुर्गा तू ही भवानी.....

तेरे नाम की धूम मची है हर दुखियाँ के दिल में,
तू उस की रक्षक बन जाये जो भी हो मुश्किल में,
गूंज दसो दिशाए मैया तेरे अमृत वाणी,
जय जय शेरावाली माँ जय जय लाटा वाली माँ,
तू ही दुर्गा तू ही भवानी.....
download bhajan lyrics (1167 downloads)