मैया री मन्ने तेरा सहारा है

मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मत ना मुख ने फेर रे मैया,
नहीं गुज़ारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है.....

दुनियां से मोह टूट गया माँ,
जो प्यारे थे वो रूठ गए माँ,
तेरा हाथ भी छूट जाएगा,
कौन हमारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है……..

तेरी भक्ति में रंग दे री मैया,
होगा अहसान रंग दे री मैया,
आया दर पे उमड़ री मैया,
और कोई ना चारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है……..

ज्ञान रूप जा भरदे प्याला,
जपूँ में तेरे नाम की माला,
खोल दे बन्द क़िस्मत का ताला,
यह काम तुम्हारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है…..

मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मत ना मुख ने फेर रे मैया,
नहीं गुज़ारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है,
मैया री मन्ने तेरा सहारा है…..
download bhajan lyrics (382 downloads)