चलो भक्तो माँ के द्वार मैया ने हमे बुलाया है,
मैया ने हमे बुलाया है दाती ने हमे बुलाया है,
चलो छोड़के सब संसार मैया ने हमे बुलाया है.....
रस्ता देख रही है मैया हमको बुला रही है मैया,
लुटाने हमपे अपना प्यार मैया ने हमे बुलाया है,
चलो भक्तो माँ के द्वार मैया ने हमे बुलाया है....
ऊँची है वो पर्वतमाला जहाँ पे माँ का भवन निराला,
लगाके बैठी माँ दरबार मैया ने हमे बुलाया है,
चलो भक्तो माँ के द्वार मैया ने हमे बुलाया है.....
कब होगा माँ का दर्शन है कुर्मी अमन का व्याकुल मन है,
केशव करता जय जयकार मैया ने हमे बुलाया है,
चलो भक्तो माँ के द्वार मैया ने हमे बुलाया है.....