मेरे बांके बिहारी तुम आ जाओ

मेरे बांके बिहारी तुम आ जाओ,
मैं तो कबसे बाट निहार रही,
मेरे बांके बिहारी तुम आ जाओ.....

मेरी सखियाँ मुझसे पूछ रही,
कब आएंगे प्यारे मोहन,
अब हारा वाले आ जाओ,
मैं तो कबसे बाट निहार रही,
मेरे बांके बिहारी तुम आ जाओ....

मन व्याकुल है तन डोले,
हर साँस मेरी यही बोले,
अब मुरली मनोहर आ जाओ,
मैं तो कबसे बाट निहार रही,
मेरे बांके बिहारी तुम आ जाओ....

नंद जी की अंखियों का तारा,
यशोदा के मन का उजियारा,
अब मोर मुकुट वाले आ जाओ,
मेरे बांके बिहारी तुम आ जाओ....
श्रेणी
download bhajan lyrics (359 downloads)