जय जय काली माँ खप्परवाली

जय जय काली माँ खप्परवाली,
तेरी अँखियाँ लाल लाल हैं,
तेरे गले मुण्डों की माल है....

तूने कहा था मैया बागों में आऊँगी,
में आयी तुम ना आयी,
मेरे प्यासे नैना तरसे,
तू निकली ना घर से,
जय जय काली माँ खप्परवाली,
तेरी अँखियाँ लाल लाल हैं,
तेरे गले मुण्डों की माल है……..

तूने कहा था मैया तालों में आऊँगी,
में आयी तुम ना आयी,
मेरे प्यासे नैना तरसे,
तू निकली ना घर से,
जय जय काली माँ खप्परवाली,
तेरी अँखियाँ लाल लाल हैं,
तेरे गले मुण्डों की माल है……

तूने कहा था मैया कोहलों में आऊँगी,
में आयी तुम ना आयी,
मेरे प्यासे नैना तरसे,
तू निकली ना घर से,
जय जय काली माँ खप्परवाली,
तेरी अँखियाँ लाल लाल हैं,
तेरे गले मुण्डों की माल है….

तूने कहा था मैया मंदिर में आऊँगी,
में आयी तुम ना आयी,
मेरे प्यासे नैना तरसे,
तू निकली ना घर से,
जय जय काली माँ खप्परवाली,
तेरी अँखियाँ लाल लाल हैं,
तेरे गले मुण्डों की माल है….
download bhajan lyrics (405 downloads)