गोपाला नंदजी के लाला

गोपाला नंदजी के लाला,
सारी उम्र जपा मै तेरी माला,
के वृन्दावन रेहन वालिया....

यह पटका श्याम तेरा पटका,
मेरे दिल को दे गया झटका,
के वृन्दावन रेहन वालिया....

यह हार श्याम तेरा हार,
मैनु हो गया तेरे नाल प्यार,
के वृन्दावन रेहन वालिया....

यह माला श्याम तेरी माला,
मेरा सांवरिया रंग काला,
के वृन्दावन रेहन वालिया....

यह पायल श्याम तेरी पायल,
सानू कर गयी यह घायल,
के वृन्दावन रेहन वालिया.....

यह पेड़े श्याम तेरे पेड़े,
तु आजा मेरे नेड़े,
के वृन्दावन रेहन वालिया.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (423 downloads)