श्री राधा श्री राधा सदा गाइयेगा


तरज़-अजी रूठ कर अब कहां
जाइयेगा
श्री राधा श्री राधा सदा गाइयेगा,
श्री राधा नाम से कृष्ण को पाइयेगा
श्री राधा....
1.ख़्यालों में राधा,है मन में भी राधा
होंठों पे राधा,है जिव्हा पे राधा
कृष्ण मिल जायेगा कृष्ण मिल
जायेगा
श्री राधा....
2.है रसिकों की अराध्या,श्री राधा श्री
राधा
है शाम की प्यारी,है प्रेम अगाधा
कृपा पाइयेगा कृपा पाइयेगा
श्री राधा....
3.ललिता अंतरंग सखि,श्री हरिदास
रूप साधा
पागल ने भी है इसे,मन में अराधा
धसका रटेगा,किया है ये वादा
श्री राधा श्री राधा,श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा,श्री राधा श्री राधा
श्री राधा श्री राधा,सदा गाइयेगा
श्री राधा नाम से कृष्ण को पाइयेगा
श्री राधा....
श्रेणी
download bhajan lyrics (91 downloads)