तुलसा तेरी डाली पर श्याम बसते ।

तुलसा तेरी डाली पर श्याम बसते
श्याम बस तेरी घनश्याम बसते
तुलसा तेरी डाली पर शाम बसते

एक तरफ सीता एक तरफ लक्ष्मण
बीच में राम भगवान बस ते
तुलसा तेरी डाली पर

एक और ब्रह्मा एक और ब्रह्माणी
बीच में वेदों के ज्ञान बसते
तुलसा तेरी डाली थी श्याम बसते

एक और विष्णु एक और लक्ष्मी
बीच में धन के भंडार बसते
तुलसा तेरी डाली पर

एक और भोला एक और गोरा
बीच में डमरू के तान बजते
तुमसा तेरी डाली पर श्याम बसता

एक और रिद्धि एक और सिद्धि
बीच में गणपति साक्षात
बसते तुलसा तेरी डाली पर

एक और राधा एक और रुक्मणी
बीच में कान्हा के प्राण बसते
तुलसा तेरी डाली पर
श्रेणी
download bhajan lyrics (259 downloads)