आज तो कैलाश में बाज रहे डमरू

आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू……..

शंकर भी नाचे, गौरा भी नाचे,
गनपत भी नाचे, स्वामी कार्तिक भी नाचे,
शंकर भी नाचे, गौरा भी नाचे,
गनपत भी नाचे, स्वामी कार्तिक भी नाचे,
भूत, प्रेत, नंदीगन संग सारा ही कैलाश नाचे,
पावँ में बाज रहे सोने के घुँघरू....

आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू....

ब्रह्मा जी आये संग सरस्वती को लाये,
विष्णु जी आये संग लक्ष्मी को लाये,
वीणा बजाते हुए, नारद जी आये,
पावँ में बाज रहे सोने के घुँघरू……

आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू....

ब्रह्मा जी शिव जी की आरती उतारे,
विष्णु जी शिव जी को माला पहनाये,
ब्रह्मा जी शिव जी की आरती उतारे,
विष्णु जी शिव जी को माला पहनाये,
नाच नाच नारद जी वीणा बजाये,
नाच नाच नारद जी वीणा बजाये,
पावँ में बाज रहे सोने के घुँघरू....

आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
आज तो कैलाश मे बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे डमरू,
नाच रहे भोलेबाबा, बाज रहे घुंघरू....
श्रेणी
download bhajan lyrics (452 downloads)