सोते वक्त उठने से पहले काम कोई करने से पहले,
ये शुभ काम किया कर तू ये शुभ काम किया कर,
सबसे पहले बस ये बोला कर तू जय माता दी,
जय माता दी बोला कर तू जय माता दी,
सोते वक्त उठने से पहले.....
जब तू माँ का नाम जपेगा जब तू माँ का नाम जपेगा,
मौज में सारा दिन गुजरेगा माँ के नाम का अमृत,
अपनी सांसों में नित घोला कर तू जय माता दी,
जय माता दी बोला कर तू जय माता दी,
सोते वक्त उठने से पहले.....
दिल मैया के रंग में रंग के देख ले तू दात्ती से मंग के,
दामन फैलाने से पहले दामन फैलाने से पहले,
मन को जरा टटोला कर तू जय माता दी,
जय माता दी बोला कर तू जय माता दी,
सोते वक्त उठने से पहले.....
सब सुख पायेगा ये दास मन को बना ले माँ का मंदिर,
छोटी मोटी मुश्किल छोटी मोटी मुश्किल आ भी जाये,
तो मत डोला कर तू तू जय माता दी,
जय माता दी बोला कर तू जय माता दी,
सोते वक्त उठने से पहले.....
सोते वक्त उठने से पहले काम कोई करने से पहले,
ये शुभ काम किया कर तू ये शुभ काम किया कर,
सबसे पहले बस ये बोला कर तू जय माता दी,
जय माता दी बोला कर तू जय माता दी....