छोड़ दे चिंता सोच विचार

छोड़ दे चिंता सोच विचार,
जाना जब है शम्भु दवार,
दूर पहाड़ों में खो जाना,
जहाँ की माया अपरम्पार,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले...

ॐ .. शिव शम्भू
ॐ .. शिव शम्भू

जप ले चाहे कोई भी मंतर,
रचले चाहे कोई भी तंत्र,
लालच भरा है जब तक अन्दर,
नहीं मिलेगे मेरे भोले शंकर,
मेरे भोले शंकर

भोले शंकर को महसूस जो करता,
उसे अपना लगता सारा संसार ..शंभो

बोले बोले बम बम बम भोले बोले,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले....

मर जया गा रु रहेगी जिंदा,
चक्कर ये चलता जायेगा.. चक्कर ये चलता जायेगा,
चलता जायेगा,

फिकर उसे भरे तेरे सफर में,
ना कोई काम आया गा काम आयेगा,
जो भी कामया हैं तूने,
कुछ ना तेरे साथ जाएगा...

नाम लिया जो शंभु शंकर,
महाकाल में मिल जायेगा,
सारी नदियाँ सभी दिशायां,
उड़ते उड़ते पक्षी गयां.. उड़ते उड़ते पक्षी गयां,
शम्भू

बोले बोले बम बम बम भोले बोले,
बोले बोले बम बम बम भोले बोले....

ॐ.. शिव शम्भू
ॐ.. शिव शम्भू
श्रेणी
download bhajan lyrics (536 downloads)