तू पूरी कर देना ओ बाते चार

जिसने भी माँगा उसे दिया,
ओ बाबा लाख दातार,
तू पूरी कर देना ओ बाते चार,

नानी बाई के आंगन की माया तू बरसा देना ,
मेरे घर की चोकाथ से बाबा दुखो को दूर तरसा देना ,
कंगाली मेट मेरी बाबा और करदे साहूकार,
तू पूरी कर देना ओ बाते चार,

जैसा अपना यार सुधामा मुजको वि अपनाले तू,
विशकर्मा जी को भेज भुलावा इसा महल बनवादे तू,
हर चीज जरुरत वाली हो और भरा रहे परिवार ,
तू पूरी कर देना ओ बाते चार.....

मीरा की जो सांवरिया ये रमन रेट तेरे चरणों में,
इतना प्रेम भी देना तू मैं गिरा रहू अपनों में ,
सोनू लाखा जब आँख खुले तेरा दीदार हो जाये.
तू पूरी कर देना ओ बाते चार.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (997 downloads)