मेरा श्याम है दीन दयाल रहंदा हर दम मेरे नाल

मेरा श्याम है दीन दयाल रहंदा हर दम मेरे नाल,
राती सपने दे विच आ गया,
मेरा श्याम है दीन दयाल रहंदा हर दम मेरे नाल,

लम्बा पेंदा श्री वृन्दावन मैं दस किवे आवा,
असी बाह फड ले जा गे तू क्यों भगता घबरा गया,
मेरा श्याम है दीन दयाल रहंदा हर दम मेरे नाल,

मंदिर तेरे घोर अँधेरा कुछ भी समज न आवे,
असी ज्योत जगा देया गे  तू क्यों भगता घबरा गया,
मेरा श्याम है दीन दयाल रहंदा हर दम मेरे नाल,

दुनिया दे विच ऐसा फस गया मैं दस किवे आवा,
असी चिठियाँ पा देया गे तू क्यों भगता गबरा गया,
मेरा श्याम है दीन दयाल रहंदा हर दम मेरे नाल,

पले मेरे पैसा हेनि मैं दस किवे आवा,
असि झोलियाँ भर देया गे तू क्यों भगता गबरा गया,
मेरा श्याम है दीन दयाल रहंदा हर दम मेरे नाल,

दर्शन देदो इक बारी मेनू मेनू आस है तेरी,
दिल नही लगदा तेरे वाजो करदो आशा पूरी,
तेरे नाल ही रहंदे आ  तू क्यों भगता घबरा गया,
मेरा श्याम है दीन दयाल रहंदा हर दम मेरे नाल,
श्रेणी
download bhajan lyrics (993 downloads)