सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
गिरधर के नाम हज़ार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री....
कोई कहे गोकुल का कोई मथुरा का,
कोई कहे द्वारिका नाथ मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री……
कोई कहे यशोद का कोई देवकी का,
कोई कहे देवकी का लाल मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री…...
कोई कहे राधा का कोई रुक्मण का,
कोई कहे गोपियों का नाथ मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री…...
कोई कहे कमली वाला कोई मुरली वाला,
कोई कहे बंसी वाला श्याम मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री…..
कोई कहे करमा का कोई मीरा का,
ओ थारा नरसी करे पुकार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री,
सांवरिया के नाम हजार मैं कैसे लिखूं उनको पत्री………