मेरे श्याम जहाँ होंगे,
शुभ काम वह होंगे,
गुण गान जहाँ होंगे,
वहां सब काम बनेंगे.....
श्याम धणी से जो भी प्रीत लगाएगा,
उनसे मिलने सेठ सांवरा आएगा,
विनती हमारी श्याम वो,
स्वीकार करेंगे,
मेरे श्याम जहाँ होंगे,
शुभ काम वह होंगे…..
दाता है हारों का एक सहारा है,
दीन दुखी का इसने भाग्य सवारा है,
रख के दया का हाथ,
उन्ही पे प्यार करेंगे,
मेरे श्याम जहाँ होंगे,
शुभ काम वह होंगे…..
माहि ने रिश्ता जोड़ा खूब निभाया है,
पड़ी जरुरत साथ संवारा आया है,
दिल के वो पूरे,
सभी अरमान करेंगे,
मेरे श्याम जहाँ होंगे,
शुभ काम वह होंगे…..