श्याम तेरे नाम से जीवन सजा है,
तेरी याद में मन ये भीगा है।
श्याम तेरे नाम से जीवन सजा है,
तेरी भक्ति ने सब कुछ दिया है।
खाटू नगरी तेरी न्यारी,
जहाँ बजती बाँसुरी प्यारी।
तेरे दर पे जो झुक जाए,
हर पीड़ा वो भूल जाए।
श्याम तेरे नाम से जीवन सजा है...
तेरी शरण में जो आया,
हर दुःख अपना भुलाया।
तेरी मुस्कान में जादू है,
तेरे नाम में आराम है।
श्याम तेरे नाम से जीवन सजा है...
नील गगन में तेरा बसेरा,
साँवरे तू है दिल का सवेरा।
तेरे चरणों में मन लुटाया,
सब कुछ तुझको अर्पण पाया।
श्याम तेरे नाम से जीवन सजा है...
भक्तों का रखवाला श्याम,
तेरा अचरज अपार नाम।
तेरी नज़र से कृपा बरसे,
तेरे प्रेम से जीवन हँसे।
श्याम तेरे नाम से जीवन सजा है...