सांवरिया बेठो है जो लेना हो सो मांग लो

सांवरिया बेठो है जो लेना हो सो मांग लो,

जल्दी आना मेरे बाबा मत न देर लगाना,
चुग जाये खेत अगर चिड़िया फिर कहे पश्ताना,
मेरो श्याम बेठो है जो लेना है सो मांग ले,


सेवा करती मेवा पाती सगना गरंथ बतावे,
फिर तू किस की बात उदीके फिर न क्यों तू श्याम रिजवे किस की बात उदीके,
बनवारी बेठो रे जो लेना है सो मांग ले.....

अरे झूठा सेठ जगत का सारा सांचो सेठ मुरारी,
सचे दिल से जो भी धयाता उसकी बिपदा तरी,
मेरे श्याम बेठो है जो लेना है सो मांग ले,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1284 downloads)