हे देवों के देव गजानन

देवों के देव गजानन, महिमा तेरी अपार,
तेरी कृपा हो जाए जो देवा,
बन जाऊं कलाकार,
हे देवों के देव गजानन.....

पहले पूजे जाते भगवन,
जाने सब संसार,
करते सब के बारे न्यारे,
लीला अपरंपार,
तेरा नाम जो ध्यावे देवा,
सुखी हो वो घरबार,
हे देवों के देव गजानन.....

तेरी शरण में जो भी आए,
बेवस और लाचार,
मनवांछित फल उनको दे के,
करते हो उद्धार,
भक्तों जीवन सफल बनाओ,
कर लो सुखी परिवार,
हे देवों के देव गजानन.....

हम भक्तों को सिद्धि दायक,
दो ऐसा वरदान,
सुर और ताल से मैं ना भटकूं,
झुमके करूं गुणगान,
भजन अमर कर दो मेरे देवा,
सुन लो मेरी पुकार,
हे देवों के देव गजानन.....

भजन गायक - सहनाज अख्तर
प्रेषक - सचिन शाक्या
श्रेणी
download bhajan lyrics (451 downloads)