भक्तो की रक्शा करे गा

भक्तो की रक्शा करे गा यहाँ पर बस देवा तुमने है ठानी,
जन्मे यहाँ पर मिटी यहाँ की भक्तो की इज्जत बढ़ानी,
धरती भी तू आकाश भी तू तेरी शक्ति है पहचानी ,
बाबा देवा दुनिया की शान बाबा देवा देवो की आन,
बाबा देवा तू गुणों की खान बाबा देवा
बाबा देवा हम सब की है जान

मूषक सवारी है तू सब पे भारी है हम सब है तेरे सहारे,
साया हो शक्ति हो माया हो भगति हो शिव पारवती के दुलारे,
चरणों में तेरे आये गे सब शीश को अपने झुकाये गे सब पल भर में तेरे ही द्वारे,
बाबा देवा दुनिया की शान बाबा देवा देवो की आन,
बाबा देवा तू गुणों की खान बाबा देवा
बाबा देवा हम सब की है जान

भक्तो का भक्त है शक्ति से शख्त  है,
सृष्टि पे छाया है तू अपना ही सपना हो तेरा ही जपना हो ,
सब से प्यारा है तू,
कार्य कोई भी अरब करे कोई भी संकट से हम न डरे,
शक्ति का कागल है तू,
बाबा देवा दुनिया की शान बाबा देवा देवो की आन,
बाबा देवा तू गुणों की खान बाबा देवा,
बाबा देवा हम सब की है जान
श्रेणी
download bhajan lyrics (848 downloads)