माँ दर तेरे आये हैं

शेरावाली ओ मैया ज्योतावाली,
शेरावाली ओ मैया ज्योतावाली,
मेहरां वाली ओ मैया ज्योतावाली,
शेरावाली ओ मैया ज्योतावाली......

मां दर तेरे आयें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
ज्योत जलायें हैं,
ज्योत जलायें हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
ज्योत जलायें हैं......

जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां...

भूलों को राह दिखाये,
भटकों को मां संवारे,
भूलों को राह दिखाये,
भटकों को मां संवारे,
तेरे चरणी जो मां आये,
मां उसको गले लगाये,
ओ जग के सताये हैं,
मां दर तेरे आये हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
ज्योत जलायें हैं......

जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां.....

तू चिंता हरनी मैया,
तू दुख हरनी मैया,
तेरी कृपा का क्या कहना,
तू मेहरां वाली मैया,
पुकारें लायें हैं,
मां दर तेरे आये हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
ज्योत जलायें हैं......

जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां....

भोली मां अम्बे रानी,
सोहनी मां जग कल्याणी,
तेरी लाल लाल मां चुनरिया,
तेरी सूरत मानो रानी,
ओ झोली लायें हैं,
मां दर तेरे आये हैं,
सुनेगी मां मेरी,
फरियादें लायें हैं,
मां दर तेरे आयें हैं,
ज्योत जलायें हैं......

जय मां, जय मां, जय जय मां,
जय मां, जय मां, जय जय मां....
download bhajan lyrics (387 downloads)