अम्बे माँ दर तेरे आये सभी वरदान दे माँ हमें ज्ञान दे,
ना खाली को दर से वापिस जाए हम पे भी थोड़ी किरपा माँ हो जाये,
अम्बे माँ दर तेरे आये सभी वरदान दे माँ हमें ज्ञान दे,
उचे पर्वत वैष्णो माँ का डेरा है,
मोह माया के जाल ने मुझको गेरा है,
कालका मैया राह दिखा ज्ञानी को बिन तेरे मैया हर और अँधेरा है,
ना खाली को दर से वापिस जाए हम पे भी थोड़ी किरपा माँ हो जाये,
मैया तेरी महिमा जग से नयारी है,
तू ब्रह्मा की प्यारी शिव की दुलारे है,
झंडेवाली माता सबसे प्यारी है,
तूने अपने हाथो दुनिया सवारी है,
तेरी किरपा से हम सब भाव तर जाये,
हम पे भी थोड़ी किरपा माँ हो जाये,
अम्बे माँ दर तेरे आये सभी वरदान दे माँ हमें ज्ञान दे,