मैया जी तेरी dp लगाऊँ

मैया जी तेरी dp लगाऊँ,
अपने मैं नए iphone में,
मैया जी तेरी dp लगाऊँ.....

तेरे नाम वाला एक app डलवाया हैं,
wallpaper भी मईया तेरा ही लगाया है,
मैया जी तेरी bhaitan चलाऊँ,
अपने मैं नए iphone में,
मैया जी तेरी dp लगाऊँ......

तेरी कृप्या से नया phone मैंने लिया है,
insta पे मैया तेरा पेज follow किया है,
मईया जी तेरा status लगाऊँ,
अपने मैं नए iphone में,
मैया जी तेरी dp लगाऊँ......

जैसे ही saleem की कोई नई भेंट आती हैं,
youtube वाली घंटी तब बज जाती हैं,
कितने ही मैं तो like कमाऊं,
अपने मैं नए iphone में,
मैया जी तेरी dp लगाऊँ......
download bhajan lyrics (622 downloads)