रंग रंगीलो फागणिये को मेलो आयो है

खाटू चालो रे खाटू चालो....

खाटू वाले श्याम धणी को हेलो आयो है,
रंग रंगीलो फागणिये को मेलो आयो है,
खाटू चालो......

जगह जगह से प्रेमियों की टोली आवे है,
नाच झूम के बाबा ने निशान चढ़ावे है,
चाव घणो है सब भक्ता को मन हर्षायो है,
रंग रंगीलो फगनिये को मेलो आयो है,
खाटू चालो........

रंग अबीर उड़ावे सगळा उधम मचावे है,
जोर जोर से श्याम की जय जैकार लगावे है,
भक्ता को खाटू नगरी मा रेलों आयो है,
रंग रंगीलो फगनिये को मेलो आयो है,
खाटू चालो.........

फागणिये मा रंग रसिये को खूब सजे दरबार,
मागनिये का भरे खज़ाना श्याम धणी दातार,
गोलू के मन की मत पूछो आनंद छायो है,
रंग रंगीलो फगनिये को मेलो आयो है,
खाटू चालो......

download bhajan lyrics (474 downloads)