मेरी जिंदगी है भगतो मेरा खाटू वाला श्याम

जैसे सीता के है राम जैसे राधा के है श्याम,
मेरी जिंदगी है भगतो मेरा खाटू वाला श्याम,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,

मेरे श्याम जैसा जग में द्वारा नहीं,
हम को श्याम से है प्यार कोई हमारा नहीं,
सुने सबकी करे अपनी मेरा खाटू वाला श्याम,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,

ऐसा सँवारे का जादू दिल हुआ बेकाबू,
ना हसु न ही रौ न सोउ न ही जागु,
दिल में हर दम मेरे वस्ता मेरा खाटू वाला श्याम,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,

हारे के सहारे हर दम साथ मेरे रहना,
कहे तेरा दास तेरे चरणों में है रहना,
पाप मेरे भूल जाना मेरे खाटू वाले श्याम,
जय श्री श्याम बोलो जय श्री श्याम,
download bhajan lyrics (716 downloads)