सांवरे दातार ने कमाल कर दिया

सांवरे दातार ने कमाल कर दिया,
दर पे आया जो भी मालामाल कर दिया

बड़ी ही पुराणी मेरे श्याम की कहानी,
शीश दान में देके बना शीश का दानी,
बात रखे कृष्ण को निहाल कर दिया,
दर पे आया जो भी मालामाल कर दिया,

दानियो में दानी मेरा खाटू वाला श्याम है ,
बड़ा दिलदार सारे देवो में महान है,
सुनके अरजी काम तत्काल कर दिया,
दर पे आया जो भी मालामाल कर दिया

दीनो का सहारा देके सुख बरसता है,
जिसका नही कोई उनको गले से लगता है,
दुष्टो का हाल बेहाल कर दिया दर पे आया जो भी माला माल कर दिया,
दर पे आया जो भी मालामाल कर दिया
download bhajan lyrics (894 downloads)