सब काम बनते जब जपे हनुमते

बिगड़े काम संवारेंगे संकट मोचक हनुमान,
शरणागत होके कीजिए मन से तन से ध्यान,
सब काम बनते, जब जपे हनुमते,
हनुमन्ते हनुमन्ते हनुमन्ते हनुमन्ते……

उपवास कीजै हर मंगलवार,
चोला चढ़ाए, चढ़ाए हार,
हनुमत को पूजे हर शनिवार,
हनुमत देते हैं शक्ति अपार,
हर संकट से दूर करते हनुमन्ते….

बजबली अदभुत है नाम,
उनकी भक्ति के तुरंत परिणाम,
वस जपते रहो जय हनुमान,
सफल हो जाते सारे काम,
हर मर्ज की दबा हनुमन्ते.....

download bhajan lyrics (402 downloads)