तेरा नाम मेरे राम

तुमको ही ढूंढे मेरा मन मेरे राम,
बंद आँखों से भी दिखे है मुझे मेरे राम,
सुख में हो मन मेरा या दुविधा में,
तेरा नाम सदा सुमीरा मैं,
केवट मैं मेरी नैय्या तू ही,
हर पल जपूँ तेरा नाम,
हे राम राम राम,
सिया राम राम राम,
सिया राम जय जय राम……

आंधे की तू लकुटी तू निर्बल का है बल,
तुझमें ही ये सृष्टि तुझमें ही आज और कल,
सुख में हो मन मेरा या दुविधा में,
तेरा नाम सदा सुमीरा मैं,
केवट मैं मेरी नैय्या तू ही,
हर पल जपूँ तेरा नाम,
हे राम राम राम,
सिया राम राम राम………
श्रेणी
download bhajan lyrics (422 downloads)