जनमें अवध में राम मंगल गाओ री

जनमें अवध में राम मंगल गाओ री,
दो सबको ये पैगाम घर घर जाओ री...

कौशल्या रानी को सब दो बधाई,
आयी रे आई ये शुभ घड़ी आई,
मिलके चलो रघु धाम संग मेरे आओ री,
जनमें अवध में राम मंगल गाओ री....

राम लला के दर्शन कर लो,
पद पंकज पर माथा थर लो,
पावन है इनका नाम पल पल ध्याओ री,
जनमें अवध में राम मंगल गाओ री....

दशरथ के अंगना बजी शहनाई,
दुल्हन के जैसी अयोध्या सजाई,
खुशियों की है ये शाम दीप जलाओ,
जनमें अवध में राम मंगल गाओ री....

जनमें अवध में राम मंगल गाओ री,
दो सबको ये पैगाम घर घर जाओ री.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (444 downloads)