मंदिर में सोए हनुमान जी

मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
जाके जगा दो……..

ब्रह्मा जगाए विष्णु जगाए,
लक्ष्मी जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो………

भोले जगाए गणपत जगाए,
गौरा माँ जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो………

राम जी जगाए लक्ष्मण जगाए,
सीता माँ जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो………

गंगा जगाए यमुना जगाए,
सरयू जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो………

चंदा जगाए सूरज जगाए,
तारे जगाए बारम्बार जी कोई जाके जगा दो,
हाँ मंदिर में सोए हनुमान जी कोई जाके जगा दो,
हो कोई जाके जगा दो………
download bhajan lyrics (647 downloads)