ज्योत जगा तेरे नाम

ज्योत जगा तेरे नाम की बजरंग ध्यान लगाते है,
तुझे मानते है आज हम तुझे मानते है,

हमारी सुनना सारी हम बभी तो तेरे पुजारी,
हमारा दाता है तू भाग्ये भिड़ाता है तू,
हर दम तेरा नाम जपे एक पल न भूलते है,
आज हम तुझे मानते है........

कभी कोई कष्ट जो आये आके बस तुहि बचाये,
सभी ने आस लगाई करेगा तुहि सुनाई,
लाखो की बिगड़ी बनाई ग्रन्थ बताते है,
आज हम तुझे मानते है.....

किया है तूने जैसा हुआ न होगा वैसा,
जहा में बात चली है तू ही तो वीर बलि है,
पापी जान तेरे आगे कभी टिक नहीं पाते है,
आज हम तुझे मानते है....

देर कर अब न ज्यादा याद कर अपना वाधा,
के तृष्णा दूर भगा दे जल्दी से दर्श दिखा दे,
पना आजा मिल कर सारे मंगल गाते है,
आज हम तुझे मानते है,

download bhajan lyrics (1012 downloads)