( तर्ज - श्याम तू क्या जाने खड़ा है कोने में एक दास )
वीर बजरंगी तुम बलवानों में बलवान
संकट में है देखो बाबा आज दास के प्राण
विनती सुनो राम दुलारे
तुम तो मां अंजनी के प्यारे
हर तरफ से घिरा हु बाबा क्यों बनते अनजान
वीर बजरंगी तुम बलवानों में बलवान ...
पाव पकड़ कर तुमको मनाऊं
कैसे मैं बाबा तुमको रिजाऊं
यूं ना छोड़ो अकेले बाबा दुनिया है बेमान
वीर बजरंगी तुम बलवानों में बलवान ...
हारा हुआ हूं मुझ से ना खेलो
लकी को तुम शरण में लेलो
कर देना तुम इतना बाबा बची रहे मेरी आन
वीर बजरंगी तुम बलवानों में बलवान ...
Lyrics - ।ucky Shuk।a