खाटू ज़ाया करो

चिंता की क्या बात है, खाटू जाया करो,
बनती वहाँ हर बात है, खाटू जाया करो….

फ़िक्र हमें न करना है, श्याम भरोसे चलना है,
सिर पे श्याम का हाथ है, खाटू जाया करो.....

पार करेगा नैया वो, बन जायेगा खिवैया वो,
दिल में ग़र जज़्बात है, खाटू जाया करो…..

करने भगतजनों के काम, खाटू में बैठा है श्याम,
बदल रहा हालात है, खाटू जाया करो…

भजन भाव होता है वहाँ, दिल लगाव होता है वहाँ,
प्रेमी जनों का साथ है, खाटू जाया करो…….

मालिक है लाचारों का, बेबस ग़म के मारों का,
दीनों का वो नाथ है, खाटू जाया करो….

पल में जीत दिलायेगा, ग़र “मोहित” हो जायेगा,
मात को देता मात है, खाटू जाया करो…..

download bhajan lyrics (438 downloads)