बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया

बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया,
बैठा खोल खजाना मेरा बाबा,
बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया

कलयुग इस राजा ने है ऐसा खेल रचाया,
खाटू में जा कर के इक सोना दरबार सज्या,
बल्ले बल्ले यहाँ जो इक बार आया है,
गया भर भर झोलियाँ खाली,
बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया

हर प्रेमी के कष्ट मिटाने देव निराला आया,
दया शीश का दान तभी तो श्याम नाम था पाया,
बल्ले बल्ले के नीले की सवारी करता ,
सारे जग को नचाने वाला के नीले की सवारी करता,
बल्ले बल्ले......

झूम झूम कर नाच रहे है बाबा के दीवाने,
किसको क्या है देना ये तो खाटू वाला जाने,
बल्ले बल्ले के ढोल नगाड़े बजते,
खाटू वाले मेरे बाबा के दर पे ढोल नगाड़े भजते,
बल्ले बल्ले .....

दीं दयालु दया का सागर मेरा खाटू वाला,
नीतू पर भी किरपा करदे बन मेरा रखवाला,
बल्ले बल्ले खाटू मे कमाल हो गया,
बैठा खोल खोजने मेरा बाबा,
बल्ले बल्ले
download bhajan lyrics (852 downloads)