मोटा मोटा राक्षसा की नींद उड़ा दी रे

मोटा मोटा राक्षसा की नींद उड़ा दी रे,
वारे बजरंग बाला जी तूने लंका जला दी रे॥

रावण लग्यो राम चन्द्र जी की नारी या सीता,
जाकर मारया राक्षसा ने ज्यो फोड़ दिया पपीता॥
रावण की सेना की हनुमत नींद उड़ा रे,
वारे.......

सात समुद्र कूद बाला जी लंका माही आयो,
सारी लंका माही घर विभीषण को बचायो॥
विभीषण के घर राम जी अलख जगा दी रे,
वारे......

अक्षय कुमार ने मार गिरायो वाटिका उजाड़ी,
जा रावण की सभा मायने सारी शान बिगड़ी॥
रावण ने समजाबा ने मंदोदरी आगी रे,
वारे......

रावण मार सिया राम घर आये घर घर बंटे बधाई,
एक रात में पासो पलट्यो लंका धूल उड़ाई॥
चम्पा लाल प्रजापति थाकि महिमा सुनाई रे,
वारे.....

प्रजापति म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा (राज.)89479-15979

download bhajan lyrics (1078 downloads)