खाटू में ही जीना है

किस बात का ग़म मुझको किस बात का रोना है,
बाबा मेरे चांदी हैं बाबा मेरे सोना हैं....

एक तेरे इशारे पर हम दौड़े चले आएं,
ये प्यार सलोना है जादू है ना टोना है.....

द्वारे का भिखारी हूँ दुनिया से है क्या लेना,
ये चौखट मेरी तकिया है कदमो में बिछोना है....

इतनी तो महर कर दे किंकर की तमन्ना है,
इतनी तो महर कर दे हम सब की तमन्ना है,
खाटू में ही जीना है खाटू में ही मरना है......

download bhajan lyrics (406 downloads)