मेरी कुछ भी नही थी औकात साँवरे

मेरी कुछ भी नहीं थी औकात सावरे
दुनिया बदली जब से हुई मुलाकात सांवरे

तेरी भक्ति में हर पल मैं रहने लगा
तू हर ग्यारस पे खाटू बुलाने लगा
हुई आंखों ही आंखों में बात सांवरे....

मेरे सुख-दुख का साथी तू बनने लगा
ये भाग्य मेरा भी सवरने लगा
खाटू में हुई करामात सांवरे....

तेरा कर्जा प्रभु मुझ पर चढ़ने लगा
तेरी कृपा से आगे मैं बढ़ने लगा
कहे प्रिंस शुभम दिल की बात सांवरे...

सिंगर : शुभम रिठालिया / 8750104889
लिरिक्स : प्रिंस जैन / 7840820050

download bhajan lyrics (922 downloads)