तेरे नित दे उलाम्बे आऊदे ओ वृन्दावन रहन वालैया

तेरे नित दे उलाम्बे आऊदे,
ओ वृन्दावन रहन वालैया,
ओ राधे राधे कहन वालैया....

पहला उलाम्बा तेरा गोकुल तो आया,
गोकुल तो आया श्याम गोकुल तो आया,
वे तु सखिया दी मटकी गिरावे,
ओ वृन्दावन रहन वालैया,
तेरे नित.........

दूजा उलाम्बा तेरा यमुना तो आया,
यमुना तो आया श्याम यमुना तो आया,
वे तु सखिया दे चीर चुरावे,
ओ वृन्दावन रहन वालैया,
तेरे नित........

तीजा उलाम्बा तेरा मथुरा तो आया,
मथुरा तो आया श्याम मथुरा तो आया,
वे तु सखिया दा मखन चुरावे,
ओ वृन्दावन रहन वालैया,
तेरे नित.........

चौथा उलाम्बा तेरा बरसाने तो आया,
बरसाने तो आया श्याम बरसाने तो आया,
वे तु राधा नाल रास रचावे,
ओ वृन्दावन रहन वालैया,
तेरे नित..........

पंजवा उलाम्बा तेरी गोपिया दा आया,
गोपिया दा आया श्याम गोपिया दा आया,
वे तु गोपिया दे दिल नु चुरावे,
ओ वृन्दावन रहन वालैया,
तेरे नित..........

श्रेणी
download bhajan lyrics (325 downloads)