तेरा कितना सुंदर नाम

तेरा कितना सुंदर नाम,
हनुमान बली बजरंगबली,
तेरा कितना सुंदर नाम,
हनुमान बली बजरंग बली…….

तेरा शनिवार को जन्म हुआ,
तेरा मंगल पूजा पाठ, हो पाठ,
हनुमान बली बजरंगबली,
तेरा कितना सुंदर नाम, हो नाम,
हनुमान बली बजरंगबली…….

बाबा ध्वजा नारियल तोपे चढ़ाए,
चढ़ावें लाला लंगोट, हो लंगोट,
हनुमान बली बजरंगबली
तेरा कितना सुंदर नाम, हो नाम,
हनुमान बली बजरंगबली……….

बाबा दाल चूरमा तोपे चढ़ाए,
हलवा पूरी को भोग, हो भोग,
हनुमान बली बजरंगबली,
तेरा कितना सुंदर नाम, हो नाम,
हनुमान बली बजरंगबली…….

बाबा मेवा मिश्री तोपे चढ़ाए,
बूंदी को प्रसाद, हो प्रसाद,
हनुमान बली बजरंगबली,
तेरा कितना सुंदर नाम, हो नाम,
हनुमान बली बजरंगबली…….

बाबा नर नारी तेरा ध्यान लगाए,
जयकारा लगावे संसार, हो संसार,
हनुमान बली बजरंगबली,
तेरा कितना सुंदर नाम, हो नाम,
हनुमान बली बजरंगबली…….
download bhajan lyrics (329 downloads)