लाल लंगोटे वाला हो बजरंग बाला अंजनी के लाला
अंजनी के लाला हो अंजनी के लाला
सूरज को तुम ने तो फल कोई जाना
खा गए करके निवाला ओ बजरंग बाला अंजनी के लाला
तुम ने वसाए है सीने में रघुवर,
भगत न कोई तुमसा आला हो
बजरंग बाला अंजनी के लाला
लंका गए थे माँ सीता के खातिर,
लंका को राख कर डाला हो बजरंग बाला अंजनी के लाला
भगती तुम्हारी मिटा देती बंधन,
कट जाए जन्म का जाला
हो बजरंग बाला अंजनी के लाला
दुष्टों को मारा है भगतो को तारा,
गिरतो को तुम ने समाबाला
हो बजरंग बाला अंजनी के लाला
तुमजो समप्रित है भगतो का जीवन,
रस्मी के भजनो की माला हो
बजरंग बाला अंजनी के लाला