मेरे श्याम तुम मेरे भगवान

मेरे श्याम तुम मेरे भगवान,
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
आपकी महिमा है अपरमपार,
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान.......

संतो के महासंत, फकीरो में फकीरा,
हरो प्रभु मेरे कष्ट और पीड़ा,
मैं तो शरण में आयी आपके श्याम,  
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान.......

राहों से भटकी हु, राह तो दिखाओ,
हे श्याम सुंदर मेरे, ज्ञान तो बताओ,
किरपा करके श्यामा, किरपा तो बरसाओ,
मुक्ति मेरी है तेरे ही हाथ,
मेरे श्याम तुम मेरे भगवान.......

श्रेणी
download bhajan lyrics (353 downloads)