कान्हा ले गया मेरी मथनियां

कान्हा ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
के छलिया ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
कान्हा ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम॥

आंगन डोले पावन डोले, डोले सारी दुनिया,
श्री कृष्ण को ढुंडत डोलू, ब्रिज में सारी गलीया,
के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
कान्हा ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
के छलिया ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम॥

ढोलक बाजे मंजीरा बाजे और बाजे हरमोनिया,
कान्हा जी की मुरली बाजे, राधा जी की पैजनिया,
के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
कान्हा ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
के छलिया ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम॥

ललिता नाचे विशाखा नाचे और नाचे रुकमणीया,
जिनके हाथ कन्हैया नाचे, राधा की लचके कमरिया,
के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
कान्हा ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
के छलिया ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम॥

लेके मखनिया बेचे ग्वालन ले लो यशोदा मैया,
दूध दही तुम रोज ही मत ना, खावे दाऊजी को भैया,
के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
कान्हा ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
के छलिया ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम॥

मनमोहन जी रास रचाने देखन देवी देव आए,
देवों के संग में भोला भी आए, बनके नई दुल्हनिया,
के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
कान्हा ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम,
के छलिया ले गया मेरी मथनियां के दहिया कैसे बिलोऊ राम॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (466 downloads)