शरण तेरी आये श्याम मेरे

मेरी विनती सुनो सरकार, श्याम श्याम,,
श्याम सुंदर कर दो मेरा उद्दार,
शरण तेरी आये, श्याम मेरे,
शरण तेरी आये......

किनारा नज़र नहीं आता है,
कोई तेरे सिवा नहीं भाता है,
तुम आकर अब बचाओगे,
इस भवर के पार लगाओगे,
मेरी विनती सुनो सरकार,
श्याम सुंदर कर दो मेरा उद्दार,
शरण तेरी आये, श्याम मेरे,
शरण तेरी आये......

मुश्किल में तुझे पुकारा है,
जीने का तू ही सहारा है,
तुझ बिन हम जी नहीं पाएंगे,
तुझे छोड़ के हम कहा जाएंगे,
मेरी विनती सुनो सरकार,
श्याम सुंदर कर दो मेरा उद्दार,
शरण तेरी आये, श्याम मेरे,
शरण तेरी आये......

हमे ऐसा वर दे दो श्यामा,
तुम मेरे हो कह दो श्यामा,
तुझपे सब अर्पण कर जाऊ,
तन मन तुझपे ही हर जाऊ,
मेरी विनती सुनो सरकार,
श्याम सुंदर कर दो मेरा उद्दार,
शरण तेरी आये, श्याम मेरे,
शरण तेरी आये......
श्रेणी
download bhajan lyrics (274 downloads)