राम कहो या श्याम मुरली वाला

राम कहो या श्याम मुरली वाला
देता है एक राम देने वाला
कितना है अनजान देखो लेले वाला
देता है एक राम देने वाला

इतनी बड़ी दुनिया में लाखो इंसान
फिर भी सब की झोली भरे भगवान
मत भूल रे नादान केहना मेरा मान
वो है इस संसार का रखवाला
राम कहो या श्याम मुरली वाला

छुप छुप के वो सब को देखता फिरे
नेकी बली को वो टोलता फिरे
ले राम का तू नाम बिगड़े बने गे काम
वो है इस संसार का  रखवाला
राम कहो या श्याम मुरली वाला

उस की नजर में अगर जो नही है
अपने पराये का वो फिर नही है
तू राम को पुकार लगे गी नैया पार
वो है इस संसार का रखवाला
राम कहो या श्याम मुरली वाला

पंकज उसकी ही कारीगिरी
इक खंभे पे है दुनिया खड़ी
किस किस चमत्कार करता निरंकार
वो है इस संसार का रखवाला
राम कहो या श्याम मुरली वाला
श्रेणी
download bhajan lyrics (609 downloads)