सपने मे मेरे सांवरा आता कभी कभी

फ़िल्मी तर्ज - मिलती है जिन्दगी मे मोहब्बत कभी कभी

सपने मे मेरे सांवरा आता कभी कभी,
सहलाते अपने हाथ मेरे मस्तक कभी कभी,
क्या सोचता है बावरे जब मै हूं तेरे साथ,
डरने की कोई बात नही जानू मै सारी बात,
आती है तेरे जीवन मे बंधन कभी कभी.....

भरोसा है मुझको श्याम पे छोङू ना तेरा साथ,
कहीं गिर न जाऊं जीवन मे थामे है मेरा हाथ,
मन मे बसी है श्याम की सूरत अभी अभी,
सपने मे मेरे सांवरा आता कभी कभी.....

जब तक रहूं मै सांवरा, करता रहूं भजन,
किरपा तेरी बनी रहे, नतमस्तक तेरी शरण,
जब भी बुलाऊं सावरां, देखूं तेरी छवी,
सपने मे मेरे सांवरा आता कभी कभी......
श्रेणी
download bhajan lyrics (325 downloads)