कान्हा तेरे चरणों में

कान्हा तेरे चरणों में आया ये भी बंदा है,
तुझको सदा रिजाता रहु ये ही धंदा है,
कान्हा तेरे चरणों में......

मेरे काली कमली वाले अपना मुझे बना ले,
श्री राधे नाम प्याला भर भर के मुझे पीला दे,
रेहमत करो कान्हा गले में लगा फंदा है,
कान्हा तेरे चरणों में....

तेरी चाह की लहर दुनिया में इसका दर,
तुझसे नजर मिलाने को मच जाती है ग़दर,
लोगो बताओ गलत कह रहा क्या बंदा है,
कान्हा तेरे चरणों में.......

जीवन का ये मेला इक खाली है ठेला,
बद किस्मत है वो जो श्री राधे न बोला,
कर आस की तुझी से ही मुझे मरना है,
कान्हा तेरे चरणों में.....

तेरा ये जो वृन्दावन है लग गया मेरा मन है,
तेरे सिवा न दूजा मेरा कोई भी सजन है,
तेरी किरपा से भक्तो का सवतंतर झंडा है,
कान्हा तेरे चरणों में......
श्रेणी
download bhajan lyrics (882 downloads)