बजाओ माँ के नाम की ताली

ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली,
ताली सुनके माता रानी,
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली.......

नौ नौ दिप जले है भवन में,
नौ नौ फूल खिले उपवन में,
नौ नौ कलश सजाया जिसने,
नौ नौ कलश सजाया जिसने,
उसने भक्ति पाली,
बजाओ माँ के नाम की ताली......

हाथों में उनके लग जाए ताला,
सवामन वाला अलीगढ वाला,
ताली नहीं बजाओगे तो,
ताली नहीं बजाओगे तो,
मिलेगी ना खुशहाली,
बजाओ माँ के नाम की ताली......

मीठी मीठी ताली बजाते जाओ,
मैया जी के गुणगान गाते जाओ,
जय माता दिल से बोलो,
जय माता दिल से बोलो,
भर देगी माँ झोली,
बजाओ माँ के नाम की ताली......

माई के जयकारे गाओ,
माँ के नाम की ताली बजाओ,
(शिवरंजनी) यहां ताली बजाके,
(शिवरंजनी) यहां ताली बजाके,
किस्मत आज बना ली,
बजाओ माँ के नाम की ताली......

ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली,
ताली सुनके माता रानी,
ताली सुनके माता रानी,
देंगी ख़ुशी निराली,
बजाओ माँ के नाम की ताली......

download bhajan lyrics (347 downloads)