पार करो मेरा बेड़ा भवानी

पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा......

गहरी नदियां नाव पुरानी,
दया करो माँ आद भवानी,
सबको आसरा तेरा भवानी,
सबको आसरा तेरा,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा......

मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई,
मैया जगादो किस्मत सोई,
देखियों ना गुण मेरा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा.......

जगजननी तेरी ज्योति जगाई,
एक दीदार की आस लगाई,
ह्रदय करो बसेरा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा......

भक्तो को माँ ऐसा वर दो,
प्यार की एक नज़र माँ करदो,
छुटे पाप लुटेरा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा......
download bhajan lyrics (372 downloads)