गुरु पूजा का दिन है आया

गुरु पूजा का दिन है आया,
सतगुरु दे दर्शन पाए ने,
तू किती मेहरबानी,
शुकराना कर दे जाइए,
गुरु पूजा का दिन है आया,
सतगुरु दे दर्शन पाए ने.....

मुश्किल से मुश्किल आंदी गई,
तुसा नालो नाल मिटांदे गए,
मैनु आस बड़ी है तेरे ते,
दिन सोहने चंगे आए ने,
तू किती मेहरबानी,
शुकराना कर दे जाइए,
गुरु पूजा का दिन है आया,
सतगुरु दे दर्शन पाए ने.....

हर वेले लाज बचाई तू,
हर ओखे वेले आया तू,
मैं तेरा दर छड्ना नहीं,
अजे ओगुण कई बक्शने ने,
तू किती मेहरबानी,
शुकराना कर दे जाइए,
गुरु पूजा का दिन है आया,
सतगुरु दे दर्शन पाए ने.....

मैं किसे नाल वी खुलेया नही,
मैं तेनू कदे वी भुलया नही,
तू मेरी है मैं तेरा हा तू मेरे भाग जगाने ने,
तू किती मेहरबानी,
शुकराना कर दे जाइए,
गुरु पूजा का दिन है आया,
सतगुरु दे दर्शन पाए ने.....
download bhajan lyrics (307 downloads)