भोले बाबा तेरे दर पे सारी खुशिया जहान की मिल जाए

भोले बाबा तेरे दर में सारी खुशिया जहान की मिल जाए
रात दिन तेरी पूजा करे तेरे चरणों में शीश झुकाए
भोले बाबा तेरे दर में सारी खुशिया जहान की मिल जाए

ऐसी महिमा है तेरे दरबार की हो मुरादे पूरी हर लाचार की
शिव मस्त मलंग गोरा गणपति संग सभी भगतो का मनवा लुभाए
भोले बाबा तेरे दर में सारी खुशिया जहान की मिल जाए

कचे दूध की धारा चडाएगे गंगा जल से तुझे नेहलायेगे
घन आरती उतारे तेरे नाम को उचारे नंदी बरिंगी तुझे शीश निभाये,
भोले बाबा तेरे दर में सारी खुशिया जहान की मिल जाए

तेरे चरणों में जीवन बिताना है तुझे चंदन तिलक लगाना है
ये है बात जानी मानी कोई तुजसा न दानी दोनों हाथो से तू खुशिया लुटाये
भोले बाबा तेरे दर में सारी खुशिया जहान की मिल जाए
श्रेणी
download bhajan lyrics (572 downloads)